जिले को हराभरा करने के उद्देश्य से *स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी* द्वारा विगत चार वर्षों से चलाए जा रहे अभियान *”हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली
जिले को हराभरा करने के उद्देश्य से *स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी* द्वारा विगत चार वर्षों से चलाए जा रहे अभियान *”हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” कान्हा जायसवाल
मुंगेली// जिले को हराभरा करने के उद्देश्य से *स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी* द्वारा विगत चार वर्षों से चलाए जा रहे अभियान *”हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली”* के इस वर्ष का सुभारम्भ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार *हरेली* के अवसर पर किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत आज संस्था द्वारा *महाराणा प्रताप चौक से सिंधी कालोनी चौक तक नीम, गुलमोहर, कदम, जामुन, करंज, अमलतास आदि के फलदार एवं छायादार 13 पौधे रोपित कर पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया गया* साथ ही पूर्व में इस रूट में लगे पौधों का मेंटेनेंस कार्य करते हुवे पौधों में उग आए खरपतवारों की सफाई कर खाद डाला गया एवं ट्री गार्ड के ऊपर बढ़ चुके पौधों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाली लगाया गया। बता दें कि दिन ब दिन बढ़ते तापमान एवं घटते जलस्तर को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय पौधों का रोपण व उनका संवर्धन ही है। इसी उद्देश्य को लेकर स्टार्स ऑफ़ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा 2017 से लगातार हर वर्ष जुलाई व अगस्त के माह में पौधरोपण किया जाता है। अभी तक संस्था के द्वारा विगत तीन वर्षों में 1000 से अधिक (750 ट्री गार्ड के साथ और 500 से अधिक फेंसिंग युक्त स्थान में) पौधों का रोपण किया जा चुका है। जिसमें से ज्यादातर पौधें वृक्ष का रूप धारण कर चुके हैं। आज के अभियान में नगर के पर्यावरण प्रेमी और संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।