छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत बुचीपुर में शिक्षक परमेश्वर साहू व शिक्षिका प्रतिभा साहू परिवार के साथ अपने गांव के मैदान में किया गया वृक्षारोपण

ग्राम पंचायत बुचीपुर में शिक्षक परमेश्वर साहू व शिक्षिका प्रतिभा साहू परिवार के साथ अपने गांव के मैदान में किया गया वृक्षारोपण

सबको संदेश न्यूज़ बेमेतरा
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुची पुर में शिक्षक परमेश्वर साहू शिक्षिका प्रतिभा साहू ने गांव के ही मैदान में किया गया पौधारोपण हर साल हरेली तिहार पर कईयों पौधारोपण किया गया है और कई पेड़ वृक्ष में भी बन गया है और कई फलदार पौधे भी लगाए गए हैं जिसमें फल लगने लगे हैं और कई सहारन्य कार्य अपने परिवार के द्वारा किया गया है और फलदार पौधे व पेड़ को जाली तार से फेसिंग किया गया है और मैदान को साफ सफाई भी किया गया है शिक्षिका प्रतिभा साहू प्राथमिक शाला मूरता में पदस्थ है जैसे पीपल बर्गर कटहल अमरूद आम सीताफल आदि कई प्रकार के फलदार व वृक्षारोपण किया गया

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप &कलिंग मो,9098647395

Related Articles

Back to top button