बिपतरा में ओम नमः शिवाय बोल बम कांवरियों का धूमधाम से स्वागत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200720-WA0090.jpg)
बिपतरा में ओम नमः शिवाय बोल बम कांवरियों का धूमधाम से स्वागत
प्रदीप रजक
बिपतरा के कावरियों ने प्रत्येक वर्ष की भांति भगवान शिव जी के काँवर निकाले हालांकि अभी कोरोना का महामारी में अमरकंटक ये यात्रा तो नही कर पाए लेकिन काँवर की पूजा अर्चना करने के साथ ही गाँव के ही जानकी बन मंदिर से ही काँवरिया जल लेकर गांव पहुंचे और शान्ति पूर्ण रूप से सम्पन्न किया गया।
साथ ही सभी काँवरिया मास्क,व शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए काँवर यात्रा किये और बिपतरा के सभी देवी देवताओं में पूजा अर्चना करते हुए भगवान शिव जी के मंदिर में जलार्पण कर यात्रा की पूर्णाहुति किये। काँवरिया में त्रिशूल धारी युधिष्ठिर चंद्राकर, बंशी चंद्राकर,व्यास चंद्राकर, निखलेश्वर चंद्राकर,बलदेव चंद्राकर,भूपेंद्र चंद्राकर, पुष्कर चंद्राकर, गोलू साहू,विजय साहू,नितेश वर्मा,रामाधार साहू,भूपेंद्र चंद्राकर,राजू साहू,भोला चंद्राकर, भोजराज निषाद,पप्पू चंद्राकर सेवक में लल्लू चंद्राकर, पप्पू चंद्राकर, लोमेश चंद्राकर,और समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।