छत्तीसगढ़
गोधन योजना के अन्तर्गत गोबर खरीदी किया गया

गोधन योजना के अन्तर्गत गोबर खरीदी किया गया
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
सक्ती ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नदौर खुर्द में आज गोधन योजना के अन्तर्गत आज गोबर खरीदी किया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गोधन योजना आज हरेली त्योहार के शुभवसर पर पूरे प्रदेश में आज शुभ आरम्भ किया गया लगभग १ किवंटल की खरीदी की गई सभी ग्राम वासियों अपने अपने गौ माता को घर में या गौठान में रखने का निर्णय गया तथा रोज गोबर खरीदी किया जाएगा सरपंच श्रीमति शुसीला देवांगन ग्राम पंचायत नादौर खुर्द गांव की जनता को संबोधित किया गया ।
इस कार्यक्रम में सचिव राजेंद्र कुमारी गौठान समिति के अध्यक्ष रामकुमार देवांगन पशु चिकित्सक अधिकारी ग्राम रोजगार सहायक रमेश कुमार चौहान एवम् पंच गण एवम् गांव के लोग उपस्थित रहे।