छत्तीसगढ़
अनोखा पहल -बेरा के सरपंच ने 500 पेड़ लगाकर त्यौहार मनाया

जहाँ एक तरफ पूरा देश मे आये बीमारी से परेशान है वही ग्राम पंचायत बेरा जिला बेमेतरा में हरेली त्योहार के अवसर में गौठान, तालाब पार,पंचायत परिसर एवं अन्य जगहों में 500 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। क्योंकि सरपंच का मानना है अगर ग्राम में शुद्ध आक्सीजन होगी तो बीमारियों का भी रोकथाम होगा ।
सोसल डिस्टेंस करने व कोरोना से बचाव के उपाय भी लोगो को बताए गए
वृक्षारोपण में मुख्यरूप से छायादार वृक्ष बरगद,पीपल,आम,गुलमोहर आदि का वृक्षारोपण एवं ग्रामीणो को पौधे घर,बाड़ी,खेतो में लगाने के लिए वितरण किया गया।
वृक्षरोपण में मुख्यरूप से सरपंच श्री डोमन सिंह वर्मा, विजय सेवइयां, फेकू साहू, केजू वर्मा, पोषण वर्मा,कोमल चंद्राकर एवं शोभा साहू व पंचगढ़ व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।