छत्तीसगढ़

नितेश सोनी ने ली बजरंग दल संगठन से विदाई

नितेश सोनी ने ली बजरंग दल संगठन से विदाई

बेरला,बेमेतरा बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता नितेश सोनी के और पूरी टीम के द्वारा सेवा कार्य पूरे बेमेतरा जिले में चल रही थी जिसके चलते विगत कुछ दिनों से उसके परिवार से उन्हें अचानक संगठन छोड़ने की बात कही जिससे बजरंगी कुछ दिनों से सोच विचार कर कहा मैं एक फैसला ले लिया आशा करता हु भाइयों की आप लोगो के लिए भी सर्वमान्य होगा आज दिनांक 20/07/2020 को मै नितेश सोनी पूर्ण रूप से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संगठन छोड़ रहा हु आज से मै किसी संगठन का कार्यकर्ता नही हु तो वही नितेश सोनी विहीप,बजरंग दल संगठन में 6 अगस्त2017 से जुड़े थे जिन्हें बेरला बजरंग दल गठन पर बेरला विद्यालय प्रमुख दायित्व देकर संगठन में स्थान दी तो वही लम्बे समय से सेवा कार्य करने के दौरान 2019 में सह संयोजक नियुक्त किये जिसके चलते कुछ महीनों बाद पूरे बेमेतरा जिले का कार्यभार संभालने लगे तो आज अचानक अपनी परिवारिक समस्या बताते हुए अन्य कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए बजरंग दल संगठन से विदाई ली जिसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक श्री रतन यादव और रवि संकर साहू जी का आभार जताया व पुनः आशिर्वाद मांग कर संगठन से विदाई ली

Related Articles

Back to top button