छत्तीसगढ़दुर्घटना

ACCIDENT: कुकर के फटने से बुरी तरह झुलसा युवक, स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल में जारी है उपचार

19 jul, 2020/सबका संदेस

कोंडागांव/केशकाल। केशकाल थानां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगनपुर में शनिवार की शाम को एक घर मे खाना बनाते समय प्रेशर कुकर फट गया, इसमें एक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना मिलते ही परिजनों ने युवक को 108 बुलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में दाखिल कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

http://sabkasandesh.com/archives/67292

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक विनय सिरदार, पिता पुरषोत्तम सिरदार उम्र 25 वर्ष निवासी कुम्हारपारा सिंगनपुर जो कि अपने घर मे खाना बना रहा था तथा परिवार वालों के साथ बाहर बरामदे में बैठा था। युवक जैसे ही किचन में घुसा वैसे ही अचानक कुकर फट गया। कुकर की फटने से उसमें की दाल से युवक का 40% प्रतिशत शरीर झुलस गया। युवक के चिल्लाने की आवाज़ सुन कर बाहर बरामदे में बैठे घरवाले दौड़कर अंदर आये तथा 108  में काल कर बुलाया गया। संजीवनी एक्सप्रेस के पायलट हरीश साहू व ईएमटी जयलाल मरकाम ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल लाया।

डॉ. तेजेश्वर नेताम ने बताया कि कुकर के फटने की वजह से युवक का पेट से चेहरे तक का भाग झुलस गया है, जिसका हमारे द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, फिलहाल युवक खतरे से बाहर है तथा यदि आवश्यकता हुई तो उसे रेफर भी किया जा सकता है।

http://sabkasandesh.com/archives/67303

http://sabkasandesh.com/archives/67306

http://sabkasandesh.com/archives/67309

http://sabkasandesh.com/archives/67312

http://sabkasandesh.com/archives/67315

http://sabkasandesh.com/archives/67321

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button