
19 jul, 2020/सबका संदेस
कोंडागांव/केशकाल। केशकाल थानां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगनपुर में शनिवार की शाम को एक घर मे खाना बनाते समय प्रेशर कुकर फट गया, इसमें एक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना मिलते ही परिजनों ने युवक को 108 बुलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में दाखिल कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
http://sabkasandesh.com/archives/67292
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक विनय सिरदार, पिता पुरषोत्तम सिरदार उम्र 25 वर्ष निवासी कुम्हारपारा सिंगनपुर जो कि अपने घर मे खाना बना रहा था तथा परिवार वालों के साथ बाहर बरामदे में बैठा था। युवक जैसे ही किचन में घुसा वैसे ही अचानक कुकर फट गया। कुकर की फटने से उसमें की दाल से युवक का 40% प्रतिशत शरीर झुलस गया। युवक के चिल्लाने की आवाज़ सुन कर बाहर बरामदे में बैठे घरवाले दौड़कर अंदर आये तथा 108 में काल कर बुलाया गया। संजीवनी एक्सप्रेस के पायलट हरीश साहू व ईएमटी जयलाल मरकाम ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल लाया।
डॉ. तेजेश्वर नेताम ने बताया कि कुकर के फटने की वजह से युवक का पेट से चेहरे तक का भाग झुलस गया है, जिसका हमारे द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, फिलहाल युवक खतरे से बाहर है तथा यदि आवश्यकता हुई तो उसे रेफर भी किया जा सकता है।
http://sabkasandesh.com/archives/67303
http://sabkasandesh.com/archives/67306
http://sabkasandesh.com/archives/67309
http://sabkasandesh.com/archives/67312
http://sabkasandesh.com/archives/67315
http://sabkasandesh.com/archives/67321