छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर क्षेत्र से निगम हटायेगी अतिक्रमण

दुर्ग ! जिला एवं सत्र न्यायायल जिला दुर्ग परिसर के सामने अवैध एवं अनाधिकृत रुप से चाय दुकान, पान ठेला, होटल, फल फ्रुट एवं अन्य प्रकार का व्यवसाय न्यायालय परिसर के समीप गंदगी फैलाया जा रहा है एवं वातावरण प्रदूषित किया जा रहा है। जिस पर जल्द की कार्यवाही किया जावेगा। अत: फल दुकान, होटल, चाय दुकान, पान ठेला आदि संचालित करने वाले लोगों से अपील है कि वे न्यायालय परिसर क्षेत्र से अपना अतिक्रमण हटा लेवें अन्यथा निगम द्वारा कड़ी कार्यवाही कर अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।