छत्तीसगढ़

आज दिनांक 19 /07/2020 को *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई तखतपुर

आज दिनांक 19 /07/2020 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई तखतपुरके तत्वाधान में sfd के तहत् लोगो के आस्था का प्रतीक नर्मदा मइया धाम बेलपान में मंदिर परिषर एवम कुंड में जमे हुए कचरे ,प्लस्टिक आदि की साफ सफाई की गई एवम कुंड के दीवारों को चूने से रंगा गया सभी ग्राम वासियो का ताता इस abvp तखतपुर के सफाई अभियान को देखने आए एवम सभी लोगो कार्य की सराहाना की एवम ग्राम वासियो ने भी संकल्प लिया कि हम भी माँ नर्मदा को हमेसा साफ रखेंगे

इस सफाई अभियान में प्रमुख रूप से बिलासपुर विभाग सह संयोजक योगानंद साहू जी, जिला संयोजक राघवेन्द्र पांडेय जी, नगर अध्यक्ष रामस्नेही पटेल जी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मोहन पाण्डेय एवम खुशबू ठाकुर जी ,नगर मंत्री सूरज रजक ,sfd प्रमुख सोनू यादव, शुभम क्षत्रिय ,पंकज साहू ,राकेश , स्वेता,यश , पंकज,निखिल ,भूषण, मनोहन, , मधु,खुशबू तिवारी, रूपेश, प्रांशु, दीपक, अरमान ,प्रताप ,अंचल ,विक्रम ,प्रकाश ,दद्दू ,मनीष, सागर, चौकी ,राजेश ,एवं अन्य कार्यकताओं ने अपना सहयोग दिया|

Related Articles

Back to top button