छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नया बस स्टैण्ड के दो होटलों में निगम ने दी दबिश

गंंदगी मिलने पर साढे तीन हजार रुपये लिया जुर्माना

दुर्र्ग ! नया बस स्टैण्ड दुर्ग के दो होटलों में उचित साफ-सफाई नहीें रहने व सुविधाओं का अभाव के कारण आयुक्त सुनील अग्रहरि द्वारा गठित दल के अधिकारियों ने दोनों दुकानों से कुल 3500 रुपये जुर्माना वसूल किये। अधिकारियों ने होटल में पीने का पानी, खाद्य पदार्थ, वर्करों की स्वच्छता व स्वास्थ्य, उपयोग मेें लाये जाने वाले बर्तन, सामान, पानी बोतलों का एक्सपाइरी, तथा किचन की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा होटल से निकलने वाले वेस्ट का डिस्पोज की जानकारी ली गई। दुकान मालिकों ने दुकान से निकलने वाला कचरा और वेस्ट को ले जाने की व्यवस्था किये जाने की जानकारी दी। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिरा, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुपाल, दरोगा राजू सिंह, अनिल मनहरे व अन्य उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि गर्मी के समय होटल व अन्य खाद्य विक्रय दुकानों में खुले में रखे पदार्थो का सेवन करने से व्यक्ति गंभीर बीमारी का शिकार हो जाता है।

उन्होंने होटलों से निकलने वाले कचरा और वेस्ट का निपटान होटल मालिकों को स्वयं कराना होगा। किसी भी स्थिति में कचरा और वेस्ट होटल में या आस-पास न रखें। उसका निपटान अवश्य करायें। अमला ने होटल के गुमाश्ता लायसेंस, फूड लायसेंस, ट्रेड लायसेंस की जानकारी ली। पूजा स्वीट्स के पास बोर के पानी का परीक्षण प्रमाण पत्र नहीं पाया गया, तथा फूड लायसेंस नहीं मिला, दोनों होटल में सफाई की कमी थी जिसके कारण कुल 3500 रुपये फाईन काटा गया तथा उन्हें हिदायत दी गई कि होटल में साफ-सफाई और सुविधा में सुधार करें अन्य दोबारा जांच के दौरान गंदगी एवं अव्यवस्था पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button