खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होकर लौटी रजनी रजक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग स्टेशन पर लोगों ने किया जर्बदस्त स्वागत
दुर्ग । राष्टपति के हाथों नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका रजनी रजक बुधवार को दिल्ली से दुर्ग पहुंची। उनका दुर्ग रेल्वे स्टेशन में लोक कलाकारों, विभिन्न महिला संगठनों एवं शुभचिंतकों ने आत्मिय स्वागत किया। स्वागत के लिए लोक गायिका रजनी रजक के गृह ग्राम उतई से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। इस दौरान रजक समाज, समस्त लोकजगर की टीम, अंकुश देवांगन फि़ल्म स्टुडियो की टीम, स्वच्छता अभियान की टीम, एक विश्वास टीम,राजेन्द्र रजक, गणेश निर्मलकर, सतीश पारख, अंकुश देवांगन प्रेमचंद साहू, शिखा साहू, भारती, कंचन, अजय साहू, रूपा साहू, जामुल साहू,राधिका साहू,अश्वनी साहू, पेनुक नेताम, अमर मानिकपुरी, राजकुमार देशमुख, संध्या साहू, गौरव रजक , पारस नाथ भुआर्य, दुधे जंघेल, तोरण जंघेल उपस्थित थे।