छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अहिवारा वार्ड क्रमांक 8 के बाजार चौंक में बोर खनन होने पर खुशी की लहर
अहिवारा से सेंटी दास की खबर
छत्तीसगढ़ दुर्ग :- अहिवारा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 8 बाजार चौक में कई सालों से मांग लंबित रही है जब स्थानीय लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी, ग्रामोउद्योग विभाग के कैबिनेट मंत्री जगतगुरु गुरु रुद्र कुमार जी से वार्ड वासी मांग किए थे। यह मांग आवश्यक होने पर तत्काल स्वीकृत कर विभाग को भेजा गया, आज क्षेत्र में बोर खनन कार्य हो रहा है इस अवसर में वार्ड 7 पार्षद रामकृष्ण किट्टा, बीपी साहू, श्रीमती कमला साहू, झगर यादव, रामकुमार साहू, योगेश साहू ,लक्ष्मण साहू,कमल नारायण तिवारी, भोजेंद्र वर्मा, बिसनाथ साहू, नगर कांग्रेस के संगठन मंत्री सेंटी दास, नगर उपाध्यक्ष हनी दास , प्रवीण साहू, वार्ड पार्षद हेमंत साहू सहित मंत्री जगत गुरु गुरु रूद्र कुमार जी को आभार जताया