Uncategorized
छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। आज रात से राज्य में संपूर्ण तालाबंदी लग सकता है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। आज रात से राज्य में संपूर्ण तालाबंदी लग सकता है। आज शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों की बैठक बुलाय़ी है। बैठक में प्रदेश में 15 दिन का लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया जा सकता है? राज्य सरकार ने अपने स्तर से इसकी पूरी तैयारी कर ली है. आज मंत्रियों की बैठक के बाद संपूर्ण तालाबंदी का ऐलान किया जा सकता है। इस बैठक का एक ही एजेंडा होगा जो कोरोना से जुड़ा है।लिहाजा कोरोना के मद्देनजर वर्तमान और आगे की तैयारियों की समीक्षा के साथ- साथ तालाबंदी पर ही चर्चा की जायेगी। सूत्रों के अनुसार अभी -अभी छग चेम्बर ऑफ कामर्स की रायपुर कलेक्टर से वार्ता सम्पन्न हुई। जिसमें जिला कलेक्टर के अनुसार अधिकांश नागरिक मास्क- सेल्फ डिस्टेंस- सेनीटाइजर उपयोग का नियम पालन नहीं कर रहे हैं।