पार्षद ने दी धमकी, पत्रकार ने मामला कराया थाने में दर्ज, पत्रकारों ने सुरक्षा को लेकर दिया ज्ञापन
18 jul, 2020/सबका संदेश
कोंडागांव। कोंडागांव जिला में केशकाल के एक पार्षद ने दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने कोंडागांव पुलिस कोतवाली में पहुंच पार्षद के खिलाफ आवेदन देते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने आवेदन के आधार पर पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जिले के पत्रकारो ने पत्रकार सुरक्षा की मांग को लेकर कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन भी सौंपा है जिसमे मांग रखी गयी हैं कि पत्रकारों द्वारा किसी भी समाचार को लेकर सम्बंधित व्यक्ति कोई भी विवाद करता है तो उसके विरुद्ध पुलिस थाने में तत्काल एफआईआर किया जाए और त्वरित कार्यवाही की जाए, जिससे की जिले के पत्रकार बिना किसी डर और भय के समाचारों का संकलन कर सके।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला यह है कि कांग्रेसी पार्षद पंकज नाग का केशकाल क्षेत्र में ग्राम मससु काकोड़ा एनएच 30 पर पेट्रोल पंप का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए उस क्षेत्र के एक जेसीबी एवं कुछ ट्रेक्टर के माधयम से मुरुम उत्खनन का कार्य जारी है। इस मामले पर क्षेत्र के कुछ समाचार पत्रों ने तथ्यों के आधार पर खबर प्रकशित की थी। इस बात से नाराज पार्षद पंकज ने पत्रकार को फोन करके गंदी अभद्र बात करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पार्षद की इस करतूत से गुस्साए पत्रकारों ने कोतवाली पंहुचकर आवेदन सौंपते हुए गिरफ्तारी की मांग की। जिस पर कोंडागांव पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एवं जांच कर कार्रवाई करते हुए पार्षद पंकज नाग के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
http://sabkasandesh.com/archives/66940
http://sabkasandesh.com/archives/66937
http://sabkasandesh.com/archives/66932
http://sabkasandesh.com/archives/66929