शिक्षकों की भर्ती के शर्तों में आंशिक संशोधन
शिक्षकों की भर्ती के शर्तों में आंशिक संशोधन
नारायणपुर 17 जुलाई 2020 -नारायणपुर जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ एवं ओरछा में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अतिथि शिक्षकों की अस्थायी नियुक्ति हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से 5 जून 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसके तहत् एकलव्य आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा में अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के (पीजीटी) तथा हिन्दी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के (टीजीटी) तथा संगीत के अतिथि शिक्षकों और एकलव्य आवासीय विद्यालय ओरछा में हिदी, अंग्रजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और संगीत शिक्षक (टीजीटी) के शिक्षकों की अस्थायी भर्ती की जानी थी। उक्त विज्ञापन की कंडिका क्रमांक 3 में आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक अंकित किया है। जिसमें संशोधन करते हुए नारायणपुर जिले के निवासी को प्राथमिकता, नारायणपुर जिले में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने पर द्वितीय प्राथमिकता बस्तर संभाग के निवासी एवं तृतीय प्राथमिकता छत्तीसगढ़ के निवासी को दिये जायेगा। विज्ञापन की शेष नियम एवं शर्ते यथावत रहेंगी।