महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए स्पंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दुर्ग। रक्षित केंद्र में आज 100 महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्पंदन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले उपस्थित थे। स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन उपस्थित महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत होना था।
सर्वप्रथम आगामी वीआईपी ड्यूटी तथा कानून व्यवस्था ड्यूटी के दृष्टिगत रखते हुए बम डिस्पोजल टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। डीएफएमडी एवं एचएचएमडी जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों के कार्य करने के तरीके एवं वीआईपी को खतरा उत्पन्न करने वाले उन सभी वस्तुओं को जो वीआईपी कार्यक्रम स्थल पर ले जाना निषेध होता है। स्क्रीनिंग किए जाने के तरीके के साथ-साथ आम जनता को परेशानी ना हो और वीआईपी की सुरक्षा में किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न ना हो इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। वाहन शाखा प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र मेश्राम तथा उनकी टीम के द्वारा वाहनों के चलते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातें ड्राइवर डायरी , लॉग बुक जैसे शासकीय दस्तावेज का संधारण करने के तरीके भी बताए। प्रशिक्षण के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं सुरक्षित निरीक्षक निलेश द्विवेदी द्वारा डीजीपी के द्वारा चलाए जा रहे स्पंदन कार्यक्रम अंतर्गत उपस्थित सभी महिलाओं पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं के संबंध में पूछा गया । सभी महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रक्षित केंद्र दुर्ग में आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण के महत्व को स्वीकार करते हुए दूर के पुलिसिंग में इसके लाभ होने की बात को स्वीकार किया।