मंगलवार शाम आरपीएफ व जीआरपी की एक संयुक्त टीम ने छावनी रेलवे स्टेशन में सुरक्षा इंतजामों को खंगाला

सबका संदेश न्यूज अंबाला- मंगलवार शाम आरपीएफ व जीआरपी की एक संयुक्त टीम ने छावनी रेलवे स्टेशन में सुरक्षा इंतजामों को खंगाला। सभी निकासी एवं प्रवेश द्वार के साथ रेलवे टिकट बुकिग खिड़की, रेलवे स्टेशन परिसर, पार्सल व प्लेटफार्म संख्या एक पर सघन छानबीन की। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट चौक्का राजेश व जीआरपी के डीएसपी के नेतृत्व वाली इस टीम में टीटीई भी शामिल रहे जो आवाजाही करने वालों की टिकट भी चेक कर रहे थे। इसके साथ प्लेटफार्म पर पंजाब की तरफ से आने वाली ट्रेनों में भी जांच की गई। यात्रियों के बैग को अच्छी तरह से खंगाला गया और जो कुछ संवेदनशील लगा उसके बारे में पड़ताल भी की। इस टीम ने इस जांच अभियान को सुरक्षा के मद्देनजर नियमित छानबीन बताया। हालांकि, इस जांच के दौरान कुछ ऐसा नहीं मिला जो कि सुरक्षा के लिए चुनौती साबित होता।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117