Uncategorized

शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू-कश्मीर ईकाई के नेताओं ने डोमिसाइल को जम्मू कश्मीर के युवाओं के साथ विश्वासघात

जम्मू– शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू-कश्मीर ईकाई के नेताओं ने डोमिसाइल को जम्मू कश्मीर के युवाओं के साथ विश्वासघात एवं डोंगरा पहचान को प्रभावित करने की साज़िश करार देते हुए , इसपर तुरंत रोक की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ।पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने पर , प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने बेहतर दिनों एवं एक नई सुबह के जो सपने दिखाए थे वह तमाम खोखले साबित हो रहे हैं।
केंद्र सरकार के अधीन जम्मू-कश्मीर को लाने से निजी निवेश के साथ-साथ रोजगार को बढ़ावा मिलने के सब्जबाग दिखाए गए थे , मगर लगभग 12 महीने बीतने को है , अब तक कुछ भी पर्याप्त नहीं किया जा रहा है। साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की नई रोजगार पालसी के तहत डोमिसाइल जम्मू संभाग के युवाओं को सब से ज्यादा प्रभावित करेगा। साहनी ने कहा कि तहसील एवं संभाग पर डोमिसाइल बनाए जा रहे हैं और रोजगार योजना के तहत तहसील, जिला एवं संभाग को महत्व दिया गया है । साहनी ने कहा कि कश्मीर के खराब हालातों के कारण तमाम बाहरी लोग जम्मू संभाग में बसे हुए हैं। मात्र 1-2 प्रतिशत बाहरी लोग हैं जो कश्मीर में रहते हैं। डोमिसाइल संभाग एव तहसील का उल्लेख कर बनाएं जा रहे हैं ।
जिसका सीधा असर जम्मू संभाग के युवाओं के रोजगार पर होने वाला है । साहनी ने कहा कि उन्हें अपनी डोंगरा सांस्कृति एवं पहचान पर भी साजिश के काले बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे है । साहनी ने कहा कि डोमिसाइल मात्र वेस्ट पाक रफयूजी एवं वाल्मीकि समुदाय के लोगो ने को जारी किया जाना चाहिए , यह लोग दशकों से यहां रह रहे हैं । इस मौके पर महिला विंग अध्यक्ष मिनाक्षी छिब्बर , कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता, महासचिव विकास बख्शी, सचिव राज सिंह, महिला उपाध्यक्ष सोफिया सागू उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button