अध्यक्ष बनने पर वोरा निवास में लगा बधाईं देेने वालों का तांता
भंडारगृह में बेहतर सुविधाएं देने का रहेगा प्रयास : वोरा
दुर्ग। नवनियुक्त स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन व विधायक अरूण वोरा के निवास में सुबह से बधाई देने वाले समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। किसी ने गुलदस्ता भेंट कर बधाईयां दी। वोरा समर्थकों ने फटाके फोड़े एवं मिठाइयां बांट कर अपने खुशी का इजहार किया। श्री वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में एग्रीकल्चर उत्पादों को साइंटिफिक तरीके से स्टोर करने की सुविधा बढ़ाने ज्यादा से ज्यादा गोदाम बनाने पर फोकस किया जाएगा। पेस्ट फ्री और सुरक्षित गोदाम किराये पर देने के लिए व्यापारिक संस्थानों को बेहतर सुविधा दी जाएगी ताकि वेयर हाउस में रखी सामग्री का रखरखाव बेहतर गुणवत्ता से हो सके। वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है। मेहनत से पैदा किए गए कृषि उत्पाद सुरक्षित ढंग से रखे जा सकें, इसके लिए हरसंभव उपाय किए जाएंगे। पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को सफलता से लागू करने में भी स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन मदद करेगा।
साथ ही छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज, एफसीआई और मार्कफेड सहित अन्य संस्थाओं से समन्वय स्थापित करते हुए स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के कामकाज को आधुनिक तरीके से उच्च गुणवत्ता के स्तर तक ले जाना लक्ष्य रहेगा। स्वागत करने पहुंचे लोगों में शहर अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, पूर्व अध्यक्ष आरएन वर्मा, राधेश्याम शर्मा, कमल रुंगटा, निगम के एमआईसी प्रभारी व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।