विधायक अरूण वोरा ने उड़ाई कोविड-19 के नियमों की धज्जियां

कोरोना ग्र्रसित प्रदेश दिल्ली से लौटने के बाद नही हुए 14 दिन क्वांटराईन
नियम कानून केवल आम जनता के लिए, नेताओं के लिए नही
अपने समर्थकों और लोगों से मिलने पहुंचे निगम, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नही किया पालन
दुर्ग ! कोविड 19 का जानलेवा काल चल रहा है देश भर में इस महामारी ने 10 लाख लोगो को अपनी चपेट में ले रखा है इसी कड़ी में भारत के तमाम प्रदेश भी कोरोना से अछुते नही है केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी अन्य प्रदेश से गृह राज्य आने जाने पर 14 दिनों तक कवारेन्टीन होने का नियम है लेकिन ये नियम कानून सिर्फ आम जनता के लिए है नियम बनाने वाले नेताओ के लिए कानून नियम कोई मायने नही रखते इसी का एक ताजा उदहारण आज दुर्ग नगर निगम में देखने को मिला जहाँ दुर्ग विधायक अरुण वोरा को राज्य सरकार में स्टेट वेयर हाउस का चेयरमैन बनाएं जाने के बाद देश की राजधानी दिल्ली से दुर्ग आगमन हुआ था, आपको बता दे कि देश भर में कई राज्य ऐसे है जहां कोरोना तेजी से फैल रहा है जिसमे से दिल्ली भी एक है दिल्ली में लाखो लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए है कई लोगो की जान जा चुकी है। दुर्ग विधायक अरुण वोरा पिछले कुछ दिनों से दिल्ली दौरे पर थे दिल्ली दौरे से लौटने के तुरंत बाद नियमत: उन्हें स्वास्थ विभाग की देखरेख में 14 दिनों के लिए कवारेन्टीन में रहना था लेकिन डब्लूएचओ के द्वारा पारित किए गए नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को ठेंगा दिखाते विधायक चेयरमैन खुद आम जनों और अपने समर्थकों से मिलने दुर्ग नगर निगम जा पहुँचे जहाँ सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने उनसे मुलाकात की और स्टेट वेयर हाउस चेयरमैन बनने पर बधाई दी।