कोचिंग शुरू करने की मांग को लेकर कोचिंग संचालकों ने निगम के सामने किया प्रदर्शन

महापौर ने इनसे मिलकर कहा दो दिन का दे समय, सकारात्मक परिणाम दिलाने सीएम से करूंगा प्रयास
भिलाई। प्राईवेट कोचिंग संस्थान के संचालकों ने निगम के मुख्य द्वार पर आज तख्तियां लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और महापौर देवेन्द्र यादव से भी अपनी बात रखी और महापौर से कहा कि मार्च माह से लॉकडाउन होने के कारण शेैक्षणिक संस्थाओं पर लगी रोक पर शीघ्र शासन प्रशासन उसे वापस ले और प्रशासनिक शर्तों के आधार पर कोचिंग संस्थानों को शुरू करने की अनुमति दी जाये। भिलाई कोचिंग एसोसिएशन ने अब तक सांसद विजय बघेल, विधायक विद्यारतन भसीन, विधायक देवेन्द्र यादव, नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन और कलेक्टर डॉ. भूरे से भी गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई भी सकारात्मक परिणाम सामने नही आया, जिससे इनके सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है, अधिकांश कोचिंग संचालक किराये के दुकान या भवन में अपने इस व्यवसाय का संचालन कर रहे है, उन्हें आर्थिक मार के साथ साथ पारिवारिक दंश भी झेलना पड़ रहा है, जो कि काफी पीड़ादायकहै। आज महापौर श्री यादव ने आये गुरूजनों की पीड़ा को गंभीरता से सुना और कहा कि मुझे दो दिन का वक्त दें, मैं आप सबके इस पीड़ा को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखूंगा और बेहतर से बेहतर सकारात्मक परिणाम दिलाने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर कोचिंग संचालक डी बी के राजू, कृष्णा, सुरेन्द्र वर्मा, खूबी सर सहित कई कोचिंग संचालक उपस्थित थे।