झलमला थानाअन्तर्गत ग्राम मुड़वाही में एक बैगा की कुएं में डूबने से मौत हो गई।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
चिल्फीघाटी। झलमला थानाअन्तर्गत ग्राम मुड़वाही में एक बैगा की कुएं में डूबने से मौत हो गई। झलमला पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम के बाद परिजन को सौप दिया गया है वहीँ पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है
थाने से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट के आसपास मृतक रन्नो सिंह पिता भोजराज उम्र 55 वर्ष जाति बैगा जो की अपने छोटे भाई प्रीतमसिंह बैगा घर पास के कुएं में पानी खींच रहा था की पैर फिसलने से कुएं में गिर गया। और पानी में डूबने से उक्त बैगा की मौत हो गई। छोटे भाई प्रीतमसिंह के द्वारा बड़े भाई के नही आने पर आधे घंटे बाद कुएं में जाकर देखा तो मृतक रन्नो कुएं के पानी में पानी में तैर रहा था जिसकी जानकारी परिवार व पड़ोसियों को दी गई। तक तक रन्नो की मौत हो चुकी थी। परिवार वालों की सुचना पर घटना स्थल पर पहुँची झलमला थाना के एएसआई किशनसिंह तिलगाम ने शव का पंचनामा कर शव को दूसरे दिन पोस्टमार्डम के लिए बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ पोस्टमार्डम के बाद शव को परिजन को सौप दिया गया है। व झलमला पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना किया जा रहा है।