छत्तीसगढ़

नेटवर्किंग विहीन संकुल क्षेत्र में तुहर दुआर कार्यक्रम के तहत दी गई प्रषिक्षण

नेटवर्किंग विहीन संकुल क्षेत्र में तुहर दुआर कार्यक्रम के तहत दी गई प्रषिक्षण
कांकेर- जिले के विकासखण्ड कोयलीबेड़ा अंतगर्त आने वाले नेटवर्किंग विहीन संकुल क्षेत्र में बदरंगी और चारगांव के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल के

 

 

समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का पढ़ाई तुहर दुआर कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला षिक्षा अधिकारी राकेष पाण्डेय ने बताया कि वर्चुअल कक्षा का संचालन बहेबीववसण्पद पोर्टल से साहयक सामग्रियां अपलोड करना, विषयावर कक्षावार विडियों डाऊनलोड करने के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है। जिले के सभी शाला प्रमुख द्वारा शाला प्रबंधन समिति का बैठक आयोजित कर गांव के पारा, मोहल्ला के बच्चों का अलग अलग समूह बनाकर फिजिकल डिसटेन्स का पालन करते हुए शिक्षा व्यवस्था के संबंध मे विस्तार से जानकारी सह प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का आयोजन हायर सेकंडरी स्कूल सिकसोड मे कोविड-19 कोरोना महमारी को ध्यान में रखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्रोत समन्वयक, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक सिकसोड के प्रचार्य मानवेन्द्र सिंग द्वारा संचालन किया गया। संकुल समन्वयक संकुल बदरंगी राकेश शुक्ला, संकुल चारगांव महेश देहारी उपस्थित थेे।

Related Articles

Back to top button