LED लाइट घोटाले में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय का नाम आने पर उत्तेजित होकर सभापति ने खोया आपा, सभा में जमकर हंगामा
भिलाई । नगर निगम भिलाई के सामान्य सभा में जम का हंगामा हुआ। सभा के संचालन की जिम्मेदारी सभा पति पर होती है और वे खुद ही। सभा मे आक्रोशित और उत्तेजित होकर पार्षदो पर जम कर बरस पड़े। सभापति श्याम सुंदर इस लिए उत्तेजित हो गए क्यों कि सभा मे पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे का नाम सभा मे एलईडी लाइट घोटाले से जोड़ा गया। पार्षदो ने आरोप लगाया कि उनके वार्डो में एलईडी लाइट नहीं लगी है। सेक्टर 3 की पार्षद इंद्ररा वर्मा ने कहा कि मेरे वार्ड में पूरा अंधेरा रहता है। पूर्व मंत्री और उसके लोगो ने कहा था कि एलईडी लाइट लगेगी पर आज तक नहीं लगी तो लाइट गई कहा। कुछ पार्षद अपने वार्डो में लगाये और बड़ा घोटाला किये है। गौरतलब है कि पूर्व में प्रेम प्रकाश पांडे के द्वारा स्वीकृति की बात करते वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने प्रस्ताव सामान्य सभा ने रख कर स्वीकृत कराया था। एवं पूरी जिम्मेदारी ली थी। सभा में लक्ष्मी पति राजू और सूर्यकांत ने कहा कि सभापति से पार्षदो ने कहा आप उत्तेजित मत हो,शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये सभा पति ने कहा कि आप कुछ भी बोलोगे आरोप लगाओगे तो सुनते रहेंगे क्या।