छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दर्शन जैन ने बढ़ाया शहर का गौरव

घर जाकर महापौर ने दर्शन जैन को दिये बधाई

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग का गौरव बढ़ाने वाले दर्शन जैन ने सीबीएसई कोर्स के दसवीं में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त शहर का मान बढ़ाया है। महापौर धीरज बाकलीवाल जी ने ऋषभ ग्रीन सिटी कालोनी पहुच कर दर्शन जैन के निवास में जाकर दर्शन जैन से मुलाकात की, उसे बधाई दिये तथा उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें दर्शन जैन के पिता श्री किशोर जैन, एवं माता श्रीमती सुनीता जैन से भी मुलाकात कर उनके बच्चे की इस उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाए दी । दर्शन जैन के पिता बिजमेन हैं एवं माता गृहणी है । माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, एवं गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी, ने रात्रि में ही शहर का टॉपर दर्शन जैन को फोन कर बधाई और शुभकामनाए दिये हैं। शहर विधायक माननीय अरुण वोरा जी ने भी फोन कर दर्शन जैन व उनके पिता किशोर जैन को हार्दिक शुभकामनाए दिये। बधाई देने वालों में एमआईसी प्रभारी ऋषभ जैन, अब्दुल गनी, मनदीप सिंह भाटिया, एवं अन्य एमआईसी प्रभारियों ने दर्शन जैन को बधाई दिये।

Related Articles

Back to top button