छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नायर समाज स्कूल परिसर में बनेगा बाल कोर्ट,महापौर ने किया भूमिपूजन

भिलाई। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने 10 लाख की लागत से बॉस्केट बाल कोर्ट और सड़क-23 स्थित प्रशांति मंदिर के मंच का डेढ़ लाख की लागत से प्रस्तावित जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन का कार्यक्रम वार्ड-67 बीएनएस स्कूल सेक्टर – 8 भिलाई परिसर में हुआ। जहां विधायक श्री यादव ने कहा कि बॉस्केट बाल का यह कोर्ट छात्रों के साथ खिलाडिय़ों के लिए मील का पत्थर का साबित होगा। यहां नियमित अभ्यास कर खिलाड़ी अपने हुनर को निखार सकेंगे। विधायक ने आगे कहा कि शहर में बॉस्केट बाल, वालीबाल, फुटबाल, हॉकी, क्रिकेट सहित अन्य खेलों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। उनके मार्गदर्शन में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नॉम्र्स के मुताबिक इनडोर और आउटडोर खेल मैदान को सुव्यवस्थित एवं विकसित किया जा रहा है। ताकि खेल के क्ष़ेत्र में कॅरियर बनाने की इच्छुक छात्र-छात्राएं नियमित अभ्यास कर सके। मैदान या कोर्ट की कमी की उनके कॅरियर में कभी बाधक न बनें। वहीं भिलाई नायर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने उनकी मांगों को विधायक निधि से स्वीकृति देने के लिए आभार जताया। इस कार्यक्रम में महापौर परिषद की सदस्य सुभद्रा सिंह, वार्ड पार्षद शाहीन अख्तर, एल्डरमेन नरसिंह नाथ, मोहनीश शर्मा, लालचंद वर्मा, शमशेर बहादुर, ख्वाजा अहमद, अफरोज खान, राजेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button