मजदूरों से टिकट के पैसे लेने पर भड़के महाराष्ट्र के मंत्री, केंद्र सरकार पर साधा निशाना | Maharashtra Minister Nitin Raut migrant workers charged Rs 505 journey which is unfair | nation – News in Hindi


मंत्री ने कहा, मैंने उनके टिकट के लिए 5 लाख रुपये का भुगतान किया है.
महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने कहा, ‘प्रवासी श्रमिकों से यात्रा के लिए 505 रुपये लिए गए हैं जो कि बहुत अनुचित है. केंद्र सरकार को उनके टिकट का भुगतान PM CARES कोष से करना चाहिए था.’
श्रमिक स्पेशल ट्रेन हुई रवाना
लॉकडाऊन के कारण नागपुर के अलग-अलग आश्रयगृह में रुके 970 नागरिकों को लेकर आज शाम 7:30 बजे नागपुर से लखनऊ के लिए श्रमिक स्पेशल रेल रवाना हुई. इस दौरान नितिन राउत ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. ट्रेन में कुल 24 कोच लगे हैं. नागपुर से लखनऊ पहुंचने तक ट्रेन एक ही स्टेशन पर रुकेगी. नागपुर से ट्रेन को शाम 6 बजे रवाना होना था, लेकिन यात्रियों से भरी दो बसों में से एक के लेट होने के कारण ट्रेन 1 घंटा 30 मिनट देरी से चली.
बसों से स्टेशन लाए गए श्रमिकउल्लेखनीय है कि नागपुर से सभी जिलों से बसों के जरिए श्रमिकों को रेलवे स्टेशन लाया जा रहा है. अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में श्रमिकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए स्टेशन पर कलेक्टर कार्यालय और फूड एंड ड्रग विभाग की और से पानी और खाने की व्यवस्था की जा रही है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 9:57 PM IST