छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर एवं परिषद ने दी विधायक अरुण वोरा को बधाई

दुर्ग ! शहर विधायक अरुण वोरा को प्रदेश वेयर हाउसिंग निगम का अध्यक्ष बनाये जाने पर आज महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, एवं पूरा महापौर परिषद तथा कांग्रेस पार्षद दल ने वोरा को बधाई और शुभकामनाए दिये।

महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, के साथ ही प्रदेश प्रभारी पी एल पुनियां, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा माननीय विधायक वोरा पर प्रदेश के वेयर हाउंिसंग निगम की जिम्मेदारी दी है, उन पर विश्वास जताया है। जिसके निर्वहन से प्रदेश सरकार की हर जनहितैषी योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर व्यक्ति को मिलेगा । हमारा पूरा परिषद मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, और प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हैं।

श्री वोरा को महापौर, सभापति के अलावा एमआईसी प्रभारी लोकर्म विभाग प्रभारी अब्दुल गनी, वित्त प्रभारी दीपक साहू, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन, सामान्य प्रशासन प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा, महिला एवं बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू, विद्युत यांत्रिकी विभाग प्रभारी भोला महोबिया, शिक्षा प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, गरीबी उपशमन विभाग प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर, संस्कृति विरासत प्रभारी अनुप चंदानियॉ, पार्षदगण विजयेन्द्र भारद्वाज, सतीश कुमार देवांगन, निर्मला साहू, अजीत वैद्य, अमित देवांगन, सहित समस्त कांग्रेस पार्षद दल ने प्रदेश वेयर हाउसिंग निगम के अध्यक्ष बनने पर अरुण वोरा को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button