छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गेट, बाउंड्रीवाल तोड़ आठ अवैध निर्माण में निगम ने लगाया ताला

शासकीय भूमि पर श्रीमती पूर्णिमा धरमगुड़ी द्वारा किया गया था अतिक्रमण

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज नयापारा रोड सामुदायिक सासंस्कृतिक भवन के पीछे शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से गेट और बाउंड्रीववाल को तोड़कर अंदर के 8 अवैध निर्माण में निगम अमला ने अपना ताला लगाया और पंचनामा बनाकर आस-पास के लोगों का बयान दर्ज कर प्रकरण तैयार किया है। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सत्येन्द्र शुक्ला, भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता विनोद मांझी, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, ओर उनकी टीम व निगम के अन्य कर्मचारी और दुर्ग थाना के पुलिस बल मौजूद था।

उल्लेखनीय है कि नयापारा रोड में स्थित सामुदायिक सांस्कृतिक भवन के पीछे शासकीय भूमि रिक्त था। जिसमें श्रीमती पूर्णिमा धरमगुड़ी नामक महिला द्वारा अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया गया और अवैध निर्माण भी कर लिया था। इस संबंध में उसे निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने और कब्जा छोडऩे दो बार नोटिस भी दी गई। अंतिम नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाये जाने व कब्जा नहीं छोडऩे के कारण आज आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार निगम अमला द्वारा अतिक्रमणकर्ता के भारी विरोध के बाद भी सख्ती पूर्वक अतिक्रण को तोड़ा गया। अतिक्रमण कर्ता महिला द्वारा गेट और बाउंड्रीवाल के अंदर अलग से 8 और अवैध निर्माण किया गया था। निगम अमला ने सभी 8 अवैध निर्माण में अपना ताला लगाकर पंचनामा बनाया। श्रीमती धमरगुड़ी द्वारा किये गये अतिक्रमण की सूचना शिकायत लगातार निगम में प्राप्त हो रही थी जिसके आधार पर आज कड़ी कार्यवाही की गई ।

Related Articles

Back to top button