छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी ऐंसीलरी इण्ड. एसो. के युवा उद्योगपतियों ने की बैठक

नये चुनाव को लेकर युवा सदस्यों ने जताया रोष

भिलाई। बीएसपी ऐंसीलरी इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के युवा उद्योगपतियों ने गुरूवार को एक बैठक की जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पिछले 8 वर्षों से चुनाव न कराये जाने को लेकर रोष जताते हुये एसोसिएशन में व्याप्त अनिमितताओं को लेकर चर्चा की। उपस्थित 25 से अधिक सदस्यों ने तत्काल नये चुनाव कराये जाने की मांग रखी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के पंजीयक फर्म एंड सोसायटी रायपुर द्वारा एसोसिएशन को इस संबंध में पत्र लिखकर 7 दिनों में स्पष्टीकरण देने अन्यथा समुचित कार्यवाही की चेतावनी दी है।

आज हुई बैठक में सदस्यों ने स्पष्ट कहा कि 9 वर्ष पूर्व चुनाव कराये गये थे। वर्तमान पदाधिकारियों द्वारा मनमानी की जा रही है और चुनाव नहीं कराये गये। जबकि इस दौरान सदस्यों से दो बार सदस्यता राशि भी ली जा चुकी है। सदस्यों ने कहा कि पंजीयक द्वारा दी गई मियाद के बाद यदि चुनाव नहीं कराये जाते तो पंजीयक के माध्यम से ही आम सभा बुलाने और चुनाव कराने की पहल की जायेगी। सदस्यों का कहना था कि चुनाव पुर्ण पुन: नए सदस्य बनाये जाये और नियमानुसार चुनाव हो।

बैठक में सदस्य उद्योगपतियों ने कहा कि हमारा विरोध किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है। वरण वर्तमान व्यवस्था को लेकर है और इसी अनियमित व्यवस्था एवं मनमानी के चलते उद्योगो कि प्रतिष्ठा में कमी आई है। सभी उद्योगपति को एकजुट होकर नये सिरे से आगे बढऩा है।

बैठक में नये पैनल बनाकर रतनदास गुप्ता को अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित भी किया गया। इसी अवसर पर फ्रेंड्स इंजीनियरिंग में सदस्यों द्वारा वृहत वृक्षारोपण भी किया गया। बैठक में रतन दास गुप्ता, हरिश मुदलियार, प्रितपाल सिंह, रितेश रायका, अवि सहगल, सौरभ जगवानी, अरनव झाम, योगेश कुमार गुप्ता, शशि भुषण, पवितर सिंह, विकास ताम्रकार, आदित्य सिंह गुप्ता, किरण हांडा, रामकुमार बंसल, सागर अग्रवाल, डी.रामा स्वामी, विवेक मिश्रा, संजीव शर्मा, प्रशांत मंत्री, श्रेष्ठ तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button