छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मिनी बसे एवं ऑटो की रफ्तार पर ट्रैफिक पुलिस का नियंत्रण नहीं-रज्जाक

शहरवासियों के सुरक्षा हेतु रफ्तार पर नियंत्रण करने एसपी से की मांग

दुर्ग। सरकारी सिटी बसे, निजी मिनी बसे एवं ऑटो की रफ्तार पर ट्रैफिक पुलिस का नियंत्रण नहीं है। जिसकी वजह से आए दिन लोग बेवजह दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। खासकर बसों व ऑटो चालकों के कहीं पर भी ब्रेक लगाना दुर्घटना का बड़ा कारण बन कर सामने आ रहा है। अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहे फोरव्हीलर व टूव्हीलर वाहन के चालक हड़बड़ा जाते हैं और बसों व ऑटो से सीधे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। जिससे जीई रोड, बायपास रोड एवं शहर के अन्य मार्गों पर वाहन चलाना खतरों से कम साबित नहीं हो रहा है। यह आरोप शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शेख़ रज्जाक ने लगाया है। उन्होंने कहा है कि शहर के विकास के साथ-साथ ट्रैफिक का दबाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है ,लेकिन इसके विपरीत ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी कम हो रही है। जिसके परिणामस्वरूप लगातार दुर्घटनाएं सामने आ रही है। वर्तमान में सरकारी सिटी बसें, निजी मिनी बसे व ऑटो की रफ्तार दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। इन वाहनों के स्टॉपेज के लिए नगर निगम, सांसद और विधायक निधि से शहर के अलावा अन्य स्थानों में स्टॉपेज बनाए गए हैं, लेकिन यह वाहनें सवारी भरने के होड़ में स्टॉपेज में न रुककर कहीं भी ब्रेक लगाकर यातायात नियमों का सीधे तौर पर उल्लंघन कर रहे हैं। जिस से पीछे चल रहे फोरव्हीलर व टूव्हीलर चालक बेवजह दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं । लोगों को ऐसी दुर्घटनाओं से बचाने ट्रैफिक को सख्ती बरतने की आवश्यकता है। कांग्रेस महामंत्री शेख़ रज्जाक ने कहा है कि रायपुर नाका रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज निर्माण  कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। निर्माण कार्य के लिए शहीद कौशल यादव द्वार हुडको के पास से मार्ग को वनवे कर दिया गया है। जिससे यहां यातायात का दबाव बढ़ गया है।  जिसके नियंत्रण की अनदेखी सोमवार की शाम सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत का कारण बना। श्री रज्ज़ाक ने इन समस्याओं के निराकरण के लिए एसपी प्रखर पांडे से उचित पहल करने की मांग की है, ताकि शहरवासियों को आकस्मिक दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखा जा सके।

Related Articles

Back to top button