छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कांग्रेसी पार्षदों ने चार साल से एमआईसी के लिये गये निर्णयों की जांच करने की मांग

काउसिंल के निर्णय पर कांग्रेसी पार्षदों ने खड़ा किया प्रश्न

दुर्ग। कांग्रेसी पार्षदों ने मंगलवार को मेयर इन काउंसिल के निर्णयों को लेकर सवाल खड़ा कर दिया काउंसिल के कई निर्णयों को अवैधानिक करार करते हुए उन पर प्रष्न खड़ा किया तथा सामुहिक रूप् से आयुक्त से ज्ञापन सौंप कर जॉच की मांग की ।

कांग्रेस के सभी पार्षद मंगलवार को दोपहर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर बीते चार वर्षो में एम.आई.सी. द्वारा लिए गए निर्णय के खिलाफ  जिम्मेदार अफसरों से पूछताछ की। कुछ विषय ऐसे रहे जिनके संवैधानिक पहलु पर अधिकारी निरूत्तरित थे। इसके बाद सभी पार्षद आयुक्त सुनील अग्रहरि से उनके कक्ष में मुलाकात कर इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन  में एम.आई.सी. द्वारा बीते चार साल में लिए गए सभी निर्णयों की विधिसम्मत जॉच कराने की मांग की एवं पार्षदों ने बजट की सामान्य सभा में एम.आई.सी. के द्वारा छ.ग. निगम अधिनियम की धारा 97-98 का पालन कराने की मांग की।

उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को एम.आई.सी. प्रोटोकाल व महापौर के सम्मान को लेकर आयुक्त से मिले थे पर कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद अब्दुल गनी व राजेष शर्मा ने इसे हास्यास्पद बताते हुए कहा कि दस वर्षो तक अपनी ही पार्टी के शहर विधायक व मंत्री स्व. हेमचंद यादव को निगम ने प्रोटोकाल के तहत कभी सम्मान नहीं दिया । अब प्रोटोकाल का नियमत: पालन हो रहा है, तो एम.आई.सी को तकलीफ होने लगी। उन्होंने प्रोटोकाल के तहत विधायक अरूण वोरा को निगम कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए निगम के जिम्मेदारों को धन्यवाद दिया तथा निगम को 16 करोड़ के अप्रारंभ कार्यो को पुन: स्वीकृति दिलाने के लिए विधायक को आभार व्यक्त किया।

आयुक्त से चर्चा के दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने बताया कि एम.आई.सी. ने पोटिया से ट्रेचिंग ग्राउण्ड तक सीमेन्ट क्रांक्रिट रोड की निविदा पर निर्णय लिया जबकि वह कार्य 1 करोड़ 9 लाख की राशि का है। जिस पर पहले सामान्य सभा को प्रशासनिक स्वीकृति पर निर्णय लेने का अधिकार है। तद्उपरांत निविदा की प्रक्रिया होती लेकिन ऐसा नहीं किया गया जो कि नियमों का उल्लंघन है। इसी तरह चार वर्षो में 39 से अधिक एम.आई.सी. की बैठके कर कई असंवैधानिक निर्णय लिया गया पार्षदों ने पोटिया वार्ड 54 में शासन द्वारा स्वीकृत सांस्कृतिक मंच को राजनीतिक दुर्भावना के कारण अन्यत्र स्थानांतरित करने की कोशिश का भी आरोप लगाया । पार्षदों का कहना है कि मंच के लिए वार्ड में पर्याप्त भूमि है। इसके बावजूद भूमि नही होने की झूठी जानकारी देकर कार्य रोका जा रहा है।

आयुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस पार्षदगण में अब्दुल गनी,राजेष शर्मा, सुश्री जमुना साहू, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, राजकुमार वर्मा, श्रीमती कन्या ढीमर, श्रीमती शकुन ढीमर, भोला महोबिया, विजयंत पटेल, लीलाधर पाल, भास्कर कुण्डले, अनूप कुमार चंदानिया, रविन्द महाजन, प्रकाष गीते, शंकर सिंह ठाकुर, श्रीमती सरला कोहले, श्रीमती नजहत परवीन, श्रीमती संगीता यादव,श्रीमती विभा नायक,श्रीमती प्रेमलता साहू, श्रीमती लूमन पटेल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button