Uncategorized
कोरोना नियंत्रण कक्ष के जरिये हर जरूरतमंद की हो रही मदद
कोरोना नियंत्रण कक्ष के जरिये हर जरूरतमंद की हो रही मदद
अब तक 423 लोगों की समस्याओं का किया गया निराकरण
नारायणपुर 16 जुलाई 2020 – कोरोना वायरस (कोविड-19) को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने के उपरांत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा राज्य के साथ-साथ सभी जिलों के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिससे एक ओर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं प्रवासी मजदूर, छात्र, किसान और छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों में रह रहे जरूरतमंद रहवासियों की मदद की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने इस नियंत्रण कक्ष के सुचारू संचालन हेतु प्रभारी अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की नामजद ड्यूटी लगायी है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे तीन पालियों में कार्य कर रहा है।
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क नम्बर 104 पर आने वाले शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07781-252214 पर प्रवासी मजदूरों द्वारा अपनी जानकारी दी जा रही है। इन नम्बरों पर दी जा रही जानकारी पर त्वरित कार्यवाही कर प्रवासी एवं स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। जिले के अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों में रह रहे श्रमिकों के भोजन, चिकित्सा, क्वारंटाईन सेंटर की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के लिए निरंतर संबंधित राज्य एवं जिलों के अधिकारियों से विभिन्न संचार माध्यमों से सम्पर्क कर उनकी सहायता भी की जा रही है और उन्हें अपने जिले में सुरक्षित लाने में भी भूमिका निभा रही हैै
कोरोना महामारी के संकट से निपटने के साथ ही जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने जो मुस्तैदी दिखाई है, उसने लोगों में कोरोना के विरूद्ध युद्ध में लड़ने की न केवल क्षमता विकसित की है बल्कि उनके हौसले भी बुलंद हुए हैं। जिला स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष में अब तक 423 लोगों ने फोन कर अपनी समस्या से अवगत कराया। जिसका निराकरण नियंत्रण कक्ष के माध्यम से किया गया है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। जिला प्रशासन इस बात का विशेष ध्यान रख रहा है है कि उन्हें किसी तरह की कठिनाई अथवा घर वापसी आने में कठिनाई का सामना न करना पडे़। जिला प्रशासन अपेक्षा करता है कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला कोरोना कन्ट्रोल रूम में दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर जानकारी दें। जिससे श्रमिकों को हरसंभव सहयोग दिया जा सके। इस नियंत्रण कक्ष में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी द्वारा पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।