छत्तीसगढ़

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किया करोड़ो रूपये के विभिन्न विकास कार्यो का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन

*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किया करोड़ो रूपये के विभिन्न विकास कार्यो का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मार्गो से ग्रामो तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया ज्ञात हो कि ग्रामवासियों ने मुख्य मार्ग से ग्राम पहुंचने में होने वाली आगमन की समस्या की निदान विधायक आशीष छाबड़ा से कही थी जिसका स्थाई हल निकाला है अपने स्तर पर प्रयास कर विधायक आशीष छाबड़ा ने लोक निर्माण विभाग से इन मार्गों की मजूरी दिलवाई है विधायक आशीष छाबड़ा ने विधानसभा क्षेत्र में जनता को होने वाली छोटी से छोटी समस्याओं के प्रति सजग प्रहरी के तौर पर हमेशा कर्तव्यशील रहते हैं जिससे आम जनता को असुविधा अथवा परेशानी का सामना ना करना पड़े
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम सरदा पहुँच हाई स्कूल परिसर में विधायक निधि 1.50 लाख रुपये से निर्मित सांस्कृतिक मंच फीता काट लोकापर्ण किये साथ ही भटगांव चौक(सरदा) में नाली निर्माण कार्य 19 लाख 98 हजार,ग्राम भटगांव(सरदा) में बस्ती पहुँच मार्ग डामरीकरण कार्य 19 लाख 91 हजार,ग्राम सरदा स्कूल बस्ती तक सी.सी.पहुँच मार्ग कार्य 19 लाख 96 हजार के निर्माण कार्य का ग्राम सिरवाबांधा में सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य 19 लाख 96 हजार का भूमि पूजन किये ततपश्चात विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम सोरला पहुँच ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम सोरला की बहुत पुरानि मांग नवीन पँचायत का था,आज आप सभी को एक स्वतंत्र नया पँचायत का सौगात मिला है साथ ही नया पँचायत भवन निर्माण कार्य 14.42 लाख रुपये की भी स्वीकृती हो गई हैं,जिसका हम सभी ने मिलकर भूमि पूजन किया, सोरला नया पँचायत बना है,यहां विकास की बहुत संभावना है,विकास कार्य मे कोई कमी नही की जायेगी साथ ही सोरला में ग्राम सोरला बस्ती में सी.सी.पहुँच मार्ग कार्य 19 लाख 96 हजार,,ग्राम ढाबा में श्री शिवमंदिर के सामने मेला स्थल में सी.सी.पहुँच मार्ग 11 लाख 58 हजार,भूमि पूजन किये सोरला के पश्चात विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम रामपुर(भांड)पहुँच माँ परमेश्वरी की दर्शन कर आशीर्वाद लिए इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि,पूर्व में रामपुर भांड में देवांगन समाज द्वारा आयोजित माँ रमेश्वरी जयंती समारोह में शामिल हुआ था देवांगन समाज के साथियों के द्वारा भवन की मांग की गई थी जिस पर मैंने 05 लाख रुपये की घोषणा किया था,लेकिन स्वीकृती मिली तो 6.50 लाख रुपये की जल्द से जल्द भवन निर्माण होने के पश्चात भव्य लोकापर्ण का कार्यक्रम आयोजित होगा,साथ ही रामपुर भांड में बहुत पुरानी मांग नाली एव रोड़ की थी आज ग्राम रामपुर(भांड) में बस्ती में सी.सी.पहुँच मार्ग कार्य 19 लाख 96 हजार,ग्राम रामपुर (भांड) में नाली निर्माण कार्य 19 लाख 97 हजार कार्य का भूमि पूजन किये इस
इस अवसर पर लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,हीराबाई देवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,पुष्पा टंकेश साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,नवाज मोहम्मद खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, भारत भूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पँचायत बेरला,

 

मिथलेष वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,मौजीराम साहू,प्रवीण शर्मा,प्रांजल तिवारी,मिलन चौहान,अजय सेन,पूजा टिकहरिया सभापति जनपद पँचायत बेरला,सरस्वती कमल किषोर साहू सभापति जनपद पंचायत बेरला,रजिता जांगड़े सरपँच सिरवाबांधा,संगीता नायक सरपँच ढाबा,,जनक राम धीवर सरपँच सरदा,तरुण कुमार साहू सरपँच भटगांव,रमेश कुमार यादव सरपँच भांड,हरसेवक सिन्हा सरपँच भटगांव,दिवाकर साहू सरपँच आदु,मनहरण पाठक सरपँच लेजवारा,प्रतीक दुबे,मनीष सिन्हा,स्यामलाल साहू,घनस्याम साहू,चिंता कोशले,चोराम साहू,सन्तोष धीवर,दिनेश कुमार साहू,गजानंद साहू,सुरेश साहू,रवि कुमार,मनीराम साहू,अविनाश साहू,रमाकांत साहू,भूपेन्द्र शर्मा,अर्जुन देवांगन, सी ई ओ जनपद बेरला मनहरण,सी एम ओ बेरला ख़िरोद भोई,एस डी ओ सचिन शर्मा,उपअभियंता एस के रावत,उपअभियंता आर के शर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button