बस्तर में फुटा कोरोना बम

बस्तर में फुटा कोरोना बम
राजा ध्रुव जगदलपुर /नारायणपुर – बस्तर संभाग में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को भी बस्तर में कोरोना के 35 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 19 मरीज नारायणपुर जिले से सामने आए हैं। यहां कोरोना की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में कुल 154 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। जिनमें राजधानी रायपुर से 77 मरीज मिले है। यही बस्तर जिले के नारायणपुर जिले से 19 कोरोना से संक्रमितों नए मरीज मिले है।
इसके अलावा कोंडागांव व दंतेवाड़ा से 6-6, कांकेर से 3 और सुकमा से एक संक्रमित मरीज के साथ बस्तर संभाग में कुल 35 पॉजिटिव मरीज मिले। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में अधिकांश सुरक्षा बल के जवान व प्रवासी मजदूर शामिल बताए जा रहे हैं।