Uncategorized

19 वर्ष बाद अब दोबारा इस विकास कार्य शुरू करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

मैं जब 2001 में सरपंच था तब इस गली का निर्माण करवाया, 19 वर्ष बाद अब दोबारा इस विकास कार्य शुरू करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जबकि दुख इस बात का भी है बीच के 19 वर्षों में कभी भी इस क्षेत्र के विकास को लेकर कुछ नहीं किया गया।

 

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता व जम्मू नगर निगम के चेयरमैन बलदेव सिंह बलोरिया ने गंग्याल के विकास को जारी रखते हुए एक बार फिर से ऐसे अनछुए क्षेत्रों को विकास के साथ जोड़ा करीब दो दशकों से विकास की बाट जोह रहे थे। बलोरिया ने वार्ड नंबर 56 के सैक्टर 6 में दशमेश भारती पब्लिक स्कूल के पास एक लेन व डीप ड्रेन का निर्माण कार्य शुरू करवाया है जिसे यूईईडी विभाग द्वारा निष्पादित किया जाएगा। इस मौके पर लोगों से बात करते हुए बलोरिया ने कहा कि इस गली का निर्माण उन्होंने वर्ष 2001 में अपने सरपंच बनने के दौरान करवाया जब गंग्याल जम्मू शहर का हिस्सा ना होकर एक पंचायत थी। करीब 19 वर्ष बाद अब दोबारा उन्हें ही इस क्षेत्र का विकास कार्य शुरू करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जबकि दुख इस बात का भी है बीच के 19 वर्षों में कभी भी इस क्षेत्र के विकास को लेकर कुछ नहीं किया गया। बलोरिया ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उनके ध्यान में एक बार फिर से इस गली की हालत को लाया तो उन्होंने यूईईडी विभाग से संपर्क करके इसके लिए एक प्लान तैयार करवाया और आज उसे जमीन पर उतारने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इससे क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी राहत मिली है। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि जिस प्रकार से कोरोना महामारी कश्मीर के साथ अब जम्मू क्षेत्र में भी विकराल रूप ले रही है ऐसे में लोगों से अनुरोध है कि वो बिना मास्क घरों से बाहर न आये और जरूरी कार्य होने पर ही घरों से बाहर आये और एक दूसरे से करीब दो गज की दूरी बनाकर रखे ताकि हम सब कोरोना संक्रमण से बच सकें। बलोरिया के साथ हरबंस चौधरी, राकेश संग्रल, रंजीत सिंह, सुरजीत कुमार, एम. एल. रैना, अभिनंदन शर्मा, भानु प्रताप सिंह, अशोक शर्मा, मुल्ख राज, बलवान सिंह, हरदीप सिंह, कवलजीत सिंह व गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button