छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्गेश गुप्ता फिर बने बाजार विभाग के अधिकारी

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा निगम की प्रशासनिक व्यवस्था एवं बाजार विभाग के कार्यो को सुचारु रखने एवं संचालन की दृष्टिकाकेण से श्री थानसिंह यादव प्र0बाजार अधिकारी के स्थान पर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को पुन: प्रभारी बाजार अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। श्री गुप्ता द्वारा शासन के निर्देशानुसार मार्केट खुलवाना एवं बंद करवाना सुनिश्चित करेगें। तथा बाजार क्षेत्र में बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाले ठेला, सड़क किनारे सब्जी दुकान, पसरा आदि लगने वाले दुकानों काके व्यवस्थित ढंग से निर्धारित स्थल में लगवायेगें। अव्यवस्थित बाजार में या राह में कहीं भी बिना मास्क लगाये घूमते हुये आज जनता व दुकानदार पर जुर्माना की कार्यवाही करेगें।  थानसिंह यादव स.रा.निरीक्षक रोका-छेका अभियान कार्यक्रम एवं दुकान आबंटन से सबंधित कार्य का निराकरण करेगें। इसके अलावा आवश्यकता पडऩे पर श्री दुर्गेश गुप्ता प्र0बाजार विभाग के निर्देशन में बाजार को भी व्यवस्थित करने के कार्य में सहयोग प्रदान करेगें।

Related Articles

Back to top button