नो पार्किंग में खड़ी सभापति की गाड़ी को ट्राफिक पुलिस ने किया जब्त सभापति ने की ट्राफिक डीएससपी और टीआई से जमकर बहसबाजी
विजय जैन ने सीएम,गृहमंत्री,पीएचई मंत्री,आईजी,एसपी से की शिकायत
कहां कार्यवाही की वीडियों जायेगी दाउ जी के पास
भिलाई। भिलाई तीन निगम के सभापति विजय जैन की बाजार चौक में उनके घर के सामने से ट्राफिक पुलिस ने उनकी सरकारी गाड़ी को क्रेन के सहारे जब्त कर थाना लेकर आने से पुलिस और सभापति में जमकर कर तकरार वाली स्थिति निर्मित हो गई है। लोगों की लगातार शिकायत मिलने पर कि विजय जैन की तीन तीन गाडिय़ा उनके घर के सामने रोड पर खड़ी रहती है, उसके कारण अन्य गाडिय़ों को आने जाने में दिक्कत होती है, पुलिस द्वारा विजय जैन के परिवार से गाडिय़ों को हटाने के लिए अनुरोध किया लेकिन वे लोग जब गाडिय़ां नही हटाये तो पुलिस उनकी सरकारी गाड़ी सीजी 07 डीजी 9600 और वही उनके घर के पास रोड पर खड़ी अन्य दो गाडिय़ों सीजी 07 04 बी 0519 और सीजी 04 एचए 0245 को क्रेन के सहारे इसलिए जब्त कर ली कि इनकी गाडिय़ो नो पार्किंग में खड़ी थी। जब पुलिस ने विजय जैन के परिवार वालों से कहा कि आप अपनी गाडिय़ों को यहां से हटा ले नही तो हमे ंचाबी दे, हम हटा देते हैं लेकिन उनके परिवार वालों ने न ही गाडी की चाबी दी और न ही गाड़ी को हटाया, इस दौरान भिलाई तीन के थानेदार के सामने ट्राफिक डीएसपी गुरजीत सिंह से विजय जैन के भाई उलझ गये और जब ट्राफिक पुलिस ने कहा कि सहयोग नही करोगे तो कार्यवाही करनी पड़ेगी इस दौरान विजय जैन के बड़े भाई कहने लगे के विजय जैन मेरे बडे भाई है, कैसे गिरफ्तार कर लोगे। इसके बाद सभापति विजय जैन घर से बाहर निकले और पुलिस से उलझ गये। उन्होंने पुलिस से कहा कि मेरे एक गाड़ी उठाने के लिए पूरा महकमा आ गया है, वहीं पूरे क्षेत्र में जुआ सट्टा चल रहा है वहां पुलिस नही जाती है, डीएसपी गुरजीत से कहा आपसे क्या बात करूंगा, वर्दी में हो हो। कांग्रेस को आपने पुरा धनिया बो दिया। पार्टी को खराब कर दिया। पिछले 50 सालों से कभी पुलिस यहां नही आई। शहर के अन्य मार्केटों में भी लोगों के घर के सामने भी गाडिय़ा खड़ी रहती है। दाउजी के पास ये विडियों जायेगा। इस मामले में विजय जैन ने दुर्भावना से प्रेरित होकर घर के सामने रखे वाहन की जब्ती मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पीएचई मंत्री तथा स्थानीय विधायक रूद्र गुरू और दुर्ग रेंज के आई जी और एसपी से शिकायत की है। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि मैं पिछले चार साल से निगम का सभापति हूं, अपने सरकारी गाड़ी से आना जाना करता हूूं, भिलाई तीन थानेदार संजीव मिश्रा ने भी मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और मुझसे कहा कि अधिक नेतागिरी मत करो, सारा नेतागिरी घुसेड़ दूंगा। सीएम एम के ओएसडी मनीष बंछोर की गाड़ी यहां से गुजरती है, अब यहां कोई गाड़ी खड़ी हुई नही दिखनी चाहिए नही तो अच्छा नही होगा। विजय जैन ने आगे बताया कि पुलिस ने गाड़ी जब्त करने के बाद उसका पंचनामा नही किया। मेरी इस गाड़ी में कार्यालयीन फाईल, नगदी रूपये रजिस्ट्री पेपर था। मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले की उचित जांच कर कार्यवाही की जाये। विजय जैन ने कहा कि यहां के थानेदार संजीव मिश्रा के निलंबित करने की मांग करूंगा। अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए लेकिन जो सीधा साधा आदमी है, पुलिस का खौफ केवल उसी मे ंदिख रहा है।
सभापति ने चालानी कार्यवाही में नही किया सहयोग-ट्राफिक डीएसपी गुरजीत सिंह
इधर इस मामले में ट्राफिक डीएसपी गुरजीत सिंह का कहना है कि भिलाई तीन बाजार चौक में स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि सड़क पर सभापति एवं अन्य लोग गाडी खड़ा कर देते है, जिससे लोगों के आवागमनमें दिक्कत होता है। जब इसकी तस्दीक की गई तो वहां पर समस्या पाई गई, लोगों से अनुरोध किया गया कि वे अपनी गाडिय़ों को सही ढंग से खड़ा करें ताकि आने जाने में दिक्कत न हो, हमारे द्वारा 3 गाडिय़ों पर कार्यवाही की गई जिस पर दो लोगों ने चालान पटा कर अपनी गाडियां ले गये लेकिन सभापति श्री जैन ने ना ही अपने शासकीय गाडी की चाबी दी और ना ही चालानी और पंचनामा में दस्तखत की। चूकि गाडी नो पार्किंग में खड़ी थी, इसलिए चालानी कार्यवाही की गई।