छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
असंगठित मजदूर कांग्रेस ने महापौर को विकास कार्य के लिए सौंपा ज्ञापन
भिलाई। अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव नीतीश कश्यप के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने भिलाई महापौर देवेंद्र यादव से मुलाकात कर वार्ड दिन की समस्या एवं जरूरत से अवगत कराते हुए कहा कि वार्ड 3 के रेशने बॉम्बे आवास में सौ-सौ मीटर कि दो सीमेंटकरण सड़क की आवश्यकता है एवं रेशने आवास के शिव मंदिर में डॉम सेड तथा नीचे पत्थरीकरण आई एचएसडीपी आवास में सार्वजनिक मंच तथा युवाओं के लिए भवन के साथ जिम की आवश्यकता है अपनी बातों को रखते हुए कश्यप ने कहा कि यह मांग पिछले चार पांच वर्षों से की जा रही है महापौर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कार्यो को गति प्रदान करने की बात कही है। मुलाकात में विशेष रूप से सानू वासनिक, राहुल गौवरे, इमरान खान, दीपेश धृतलहर, राजू गायकवाड़, जनार्धन बॉय उपस्थित थे।