खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पियुष समर्थक और रिकेश के बीच विवाद निगम में रहा दिन भर चर्चा का विषय

भिलाई। आज नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन और भाजपा के तेज तर्रार पार्षद पियुष मिश्रा के बीच नगर निगम में विवाद हो जाने का मामला दिन भर निगम के गलियारे में चर्चा का विषय बना रहा लेकिन जब इन दोनो नेताओं से इस संबंध में चर्चा की गई तो ये विवाद का मामला कोरा अफवाह निकला। इस मामले में पार्षद पियुष मिश्रा का कहना है कि मैँ तो आज निगम गया ही नही और रिकेश सेन क्वारनटाईन में है, वे भी निगम नही आये तो निगम में विवाद का कोई बात ही नही है। निगम हो चाहे बाहर कही भी मेरे व मेरे समर्थकों के साथ किसी प्रकार का कोई विवाद नही हुआ है। वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन का  कहना है कि मैं अभी स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं। हम सब एक है, अलग नही है, किसी तरह का  पियुष व किसी भी भाजपा के पार्षद या पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता से कोई विवाद नही नही है।

उल्लेखनीय है कि ये सब इसलिए हुआ कि पिछले दिनों निगम की सामान्य सभा होने वाली थी लेकिन रिकेश सेन की सास को कोरानो पॉजेटिव आने के कारण रिकेश को उनके सास के संपर्क में होने से कोरोना पॉजेटिव होने की शंका और क्वांटराईन होने की वजह से होने वाला निगम का सामान्य सभा को स्थगित कर दिया गया था, इसी बीच कुछ पार्षदों ने रिकेश सेन को महापौर देवेन्द्र यादव से सांठगांठ कर निगम के सामान्य सभा को स्थगित कराने का आरोप लगाये थे, लेकिन रिकेश सेन से आरोप को खारिज किया था। वही दूसरी ओर हाउसिंग बोर्ड के युवा नेता रॉबिन सिंह ने आयुक्त रघुवंशी से पार्षद पियुष मिश्रा की पार्षदी खत्म करने के लिए पत्र सौंपा था, इसको लेकर भी राजनीतिक गलियारों में तरह तरह के चर्चा का बाजार गर्म है।

Related Articles

Back to top button