छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा इम्यून चाय पाउडर बनाने दिया गया प्रशिक्षण

भिलाई। प्रेरणा शिक्षक संघ श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई, सीईआरडब्ल्यूएस एनजीओ और कृषि विज्ञान केंद्र अंजोरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्रीमती विनिता वैष्णव द्वारा आशा स्व सहायता समूह सिंधिया नगर दुर्ग की महिलाओं को इम्यून चाय पाउडर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।  इस इम्यून चाय मे गिलोय, लौंग, इलायची, जावित्री, तुलसी, लेमन ग्रास और अन्य 13 प्रकार के रोगप्रतिरधक क्षमता को बढ़ाने वाले मसालों का प्रयोग किया गया है। कोरॉना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस चाय का सेवन अत्यंत आवश्यक है।

प्रेरणा शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ. रक्षा सिंह ने कहा कि इस कोरोना काल में मास्क  लगाना बार बार हाथ धोना जितना आवश्यक है उतना ही अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रेरणा शिक्षक संघ के सदस्य डॉ. जयश्री वाकणकर, डॉ. कृष्ण जीबोन मंडल, कु. अल्का देवी तथा आशा स्वसहायता समूह की सावित्री, मनीषा, विभा, कल्पना, सुलोचना, रीता, गीता, कंचन, सुमन, खुशाल कौर, शारदा, अनुसूया और शिखा सहित अन्य सदस्य सम्मिलित हुए। जिन्होने मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रशिक्षण से लाभांवित हुए।

Related Articles

Back to top button