हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के वाहन चालकों का हुआ कोरोना जांच
भिलाई । हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज स्थित परिसर में वाहन चालक, हेल्फर और मैकेनिक के लिे कोरोना जांच शिवि का आयोजन किया गया। सप्ताह भर के भीतर यह दूसरा निशुल्क शिविर है जिसमें 30 लोगों के नाक व गले का सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया।
हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह छोटू ने कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी के चलते अपने संस्थान में कार्यरत वाहन चालक, हेल्फर और मैकेनिक की सुध ली है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को कंपनी परिसर में आमंत्रित कर नि:शुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया। श्री सिंह ने सभी कर्मचारियों को निशुल्क कोरोना जांच का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस जांच के लिए 4500 रुपए का शुल्क लगता है। लेकिन कंपनी के माध्यम से सप्ताह भर के भीतर दूसरी बार निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के द्वारा समय-समय पर सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया जाता रहा है। कंपनी के संस्थापक स्वर्गीय वीरा सिंह ने जनहित और समाजहित में योगदान की परंपरा को स्थापित किया था। जिसे उनके सुपुत्र और कंपनी के वर्तमान संचालक इन्द्रजीत सिंह छोटू आगे बढ़ा रहे हैं। कोरोना जांच हेतु निशुल्क शिविर के आयोजन को इस कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।