खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एनएसयूआई ने सफल वृक्षारोपण अभियान के लिए जताया महापौर देवेन्द्र का आभार

भिलाई। भिलाई में  वृक्षारोपण अभियान को वृहद पैमाने में सफल बनाने के लिए विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव का एनएसयूआई दुर्ग जिला संगठन ने आभार व्यक्त किया। शहर के विभिन्न स्थानों  एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पेड़ लगाकर शहर को ग्रीन भिलाई क्लीन भिलाई बनाने के सफल प्रयास के लिए नगर निगम के महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव को साधुवाद दिया। वहीं अन्य कई ख़ाली जगहों पर वृक्षारोपण करवाए जाने का आग्रह भी किया गया। इस अवसर पर भिलाई जि़ला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, दुर्ग जि़ला एनएसयूआई अध्यक्ष आदित्य सिंह, सुपेला ब्लॉक अध्यक्ष केशव चौबे, युवा नेता श्रवण मांझी, विनय राय, एल्डरमैन डी नागमणी, जी याकूब,अय्यूब खान, मोंटू कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button