छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रंगीन रोप लाइट्स की रोशनी लुभा रही राहगीरों का मन

भिलाई। शहर की प्रमुख सड़कों पर अब लोगों को रंगीन रोशनी का नजारा देखने को मिलेगा। रंग बिरंगी प्रकाश व्यवस्था से शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए महापौर व भिलाई नगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव और निगम के आयुक्त ऋतुराज रधुवंशी ने निगम क्षेत्र की प्रमुख सड़कों के ट्यूबलर पोल पर एलईडी के साथ कलरफूल रोपलाइट लगाने का निर्णय लिया है। जोन स्तर के अधिकारियों को मुख्य सड़कों के पोल को चिन्हित कर रंगीन रोपलाइट्स लगाने के आदेश दिए हैं। जिससे कि दिन ढलने के बाद सड़कों पर पर्याप्त रोशनी हो और सफर भी आराम दायक लगे।

निगम आयुक्त श्री रघुवंशी के आदेश के मुताबिक निगम मद से जोन क्रमांक 1, 2, 3, 4 और 5 के प्रमुख सड़कों के ट्यूबलर पोल पर रंगीन रोप लाइट लगाया जाएगा। साथ ही ट्यूबलर पोल को पेंट किया जाएगा। इसी कड़ी में वायशेप ब्रिज के  ट्यूबलर पर लाइट लगाने का काम चल रहा था। 54 ट्यूबलर पोल के साथ लाइट लगाने का काम पूरा हो गया है। अब दिन ढलने के बाद रंगीन रोशनी से ब्रिज सुंदर दिखाई देने लगी है। रोप लाइट की रंगीन रोशनी मनमोहक लग रही है।

जोन क्रमांक -1 के आयुक्त श्री सुनील अग्रहरि ने बताया कि महापौर श्री यादव और आयुक्त श्री रघुवंशी के आदेशानुसार जोन 1 क्षेत्र के प्रमुख सड़कों के 270 टयूबलर पोल पर 3 लाख 24 हजार की लागत से रोप लाइट लगाया जाना है। कुछ जगहों पर पोल सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। पहले चरण में जोन-1 के अंतर्गत नेशनल हाइवे के नेहरू नगर से सुपेला थाना तक 44 ट्यूबलर पोल पर रंगीन रोप लाइट्स लगाई गई है। सुपेला घड़ी चैक से डॉ राजेन्द्र प्रसाद कोहका रोड के 44 ट्यूबलर पर पोल पर रोप लाइट लगाई जा चुकी है। नेहरू नगर से सूर्या मॉल तक 66 ट्यूबलर पोल पर रोप लाइट लगाया जाएगा। वार्ड 8 कर्मा भवन के रोड के 8 पोल पर लाइट लगाया जाएगा। नेशनल हाइवे के किनारे स्थित उद्यान के 17 पोल, कर्मा चैक से परदेशी चैक राम नगर 33 पोल पर लाइट लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। दूसरे चरण में वायशेप ब्रिज पर 32 बंगला टाउनशिप की ओर रोप लाइट लगाने का काम पूर्ण हो गया है।

जोन-2 वैशाली नगर की आयुक्त पूजा पिल्ले ने बताया कि गौरवपथ के 100 ट्यूबलर पर रोप लाइट्स लगाने के लिए चिन्हित किया है। जोन 3 की आयुक्त प्रीति सिंह ने बताया कि  सड़क नंबर 18 और नंदनी रोड के पोल पर रोप लाइट लगाई जाएगी, पोल  चिन्हित किये जा चुके हैं, आज से रंगीन लाइट लगना शुरू हो गया है। जोन – 4  शिवाजी नगर खुर्सीपार के आयुक्त अमिताभ शर्मा ने बताया कि डबरापारा से पावर हाउस तक नेशनल हाइवे के 35 ट्यूबलर पर पोल पर रंगीन रोप लाइट लगाया जा चुका है। जोन-5 के आयुक्त महेन्द्र पाठक ने बताया कि रोप लाइट लगाने के लिए पोल चिन्हित किया जा चुका है। अनुमति के लिए बीएसपी प्रबंधन को पत्र लिखा गया है। बीएसपी प्रबंधन से अनुमति मिलने के बाद टाउनशिप क्षेत्र की सड़कों के ट्यूबलर पोल पर लाइट लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button