Uncategorized

बाजार पारा में लगा शेड लोगो को मिलेगी राहत दसपुर

बाजार पारा में लगा शेड लोगो को मिलेगी राहत
दसपुर – ग्राम दसपुर के बाजार पारा में सहकारी राशन दुकान के बाजू में शेड की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की गयी है । अब वार्डवासियों सहित बाजार आने जाने वालो को व राशन सामाग्री खरीदने वालों को भी धूप और बारिश से राहत मिलेगी । वार्डवासी विष्णु ठाकुर वार्ड पंच ईमला साहू, संजय साहू ने कहा कि शेड नही होने पर आम लोगो को परेशानी होता था बारिश में बाहर खड़ा रहना पड़ता था जिसमें राशन सामाग्री सहित अन्य सामान बारिश में भीग जाते थे, शेड लग जाने से गर्मी व बरसात के दिनो में भी बाराती, चौथिया, छठ्ी,मरनी कार्यक्रम में अब इनसे राहत मिलेगी ग्राम के सक्रिय महिला सुलोचना साहू, किरण निषाद, मिथला बाई निषाद सहित अनेको ने हर्ष व्यक्त किया है ।

Related Articles

Back to top button