छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कैफे व्ही.आई.पी. रेस्टोरेंट में चल रहा था हुक्का बार

निगम ने लिया जुर्माना और कर दी तालाबंदी

भिलाई। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 12 जीई रोड भिलाई स्केन के समीप स्थित कैफे व्ही.आई.पी. रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा था। इसकी शिकायत मिलते ही नगर निगम के कमिश्रर एस के सुंदरानी ने निगम की टीम भेजकर हुक्का बार में ताला बंदी करवा दिया और जांच हजार रूपये जुर्माना भी वसूल करवाया।

निगम आयुक्त एस के सुंदरानी ने बताया कि  क्षेत्रान्तर्गत वार्ड 12 जीई रोड भिलाई स्ेकन के समीप संचालित कैफे व्ही.आई.पी. रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलाये जाने की शिकायत मिली जिसपर स्वास्थ्य अधिकारी एवं निगम का स्वास्थ्य अमला द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में काफी अनियमितता पाये जाने पर कैफे बार के संचालक को समझाईस देते हुए 5 हजार रुपये की दाण्डिक शुल्क काटकर ताला बंद किया गया।

निजी भूखण्ड पर कर रहा था जमा कचरा, निगम ने की कार्यवाही

इसी तरह वार्ड 05 सुपेला कोहका रोड लक्ष्मीनगर मार्केट के समीप निजी भूखण्ड पर कचरा एकत्रित कर रखा गया था जिसे निगम का स्वास्थ्य अमला शिकायत के आधार पर मौका निरीक्षण किया जो कि सहीं पाया गया इस कारण मौके पर ही भूखण्ड स्वामी को बुलवाया गया और 6 हजार की दाण्डिक शुल्क काटा गया और कचरे को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया और उन्हे समझाईस दी गई कि इस तरह की कृत्य दोबारा न करें अन्यथा नगर पालिक अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जायेगी जिसकी जवाबदारी आपकी स्वयं की होगी।

Related Articles

Back to top button