Uncategorized

संतोषी समूह के बैक सखी द्वारा लाॅकडाउन के समय 03 करोड़ से अधिक की राषि निकालने एवं जमा करने लोगों को दी सुविधा

संतोषी समूह के बैक सखी द्वारा लाॅकडाउन के समय 03 करोड़ से अधिक की राषि निकालने एवं जमा करने लोगों को दी सुविधा कांकेर- जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम हटकाचारामा के संतोषी समूह के बैक सखियों के द्वारा लाॅकडाउन के समय लगभग 10 हजार लोगों से 03 करोड़ से अधिक की राषि आदाम जमा एवं निकालने की सुविधा लोगों को दी गई। नोवल कोरोना वायरस संक्रमण काल में हटकाचारामा क्षेत्र के ग्रामीणों को बैक की सुविधा गांव में ही मुहैय्या कराई जा रही है। संतोषी समूह के अध्यक्ष श्रीमती संतेष्वरी कुंजाम ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस संक्रमित लाॅकडाउन के समय में लोगों को बैंक में भीडभाड का सामना नहीं करना पड़ा तथा उन्हें बैंक सखी के माध्यम से गांव में ही लोगों को अपना पैसा निकालने और जमा करने की सुविधा दी गई, जिससे समूह की महिलाओं को रोजगार भी मिलने लगा है। सरकार की इस योजना से श्रीगुहान, चरभट्टी, कोहकाटोला, भर्रीटोला, कुरना, हटकाचारामा और चंवाड़ के ग्रामीणों ने भरपूर लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि जिस काम के लिए बैंकों में कई घण्टों तक इंजतार करना पड़ता था अब उसी काम को बैंक सखियों के माध्यम से घर-घर जाकर मिनटों में होने लगा है। हटकाचारामा क्षेत्र के लोगों ने यह योजना को संचालित करने के लिए सरकार के मुखिया भूपेष बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।

Related Articles

Back to top button