छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
राष्ट्रपति से सम्मान लेकर आज भिलाई लौट रही है रजनी रजक
दुर्ग। दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका रजनी रजक का 13 मार्च को दुर्ग आगमन हो रहा है। वे दिल्ली से प्रात: 9 बजे दुर्ग रेल्वे स्टेशन पहुंचेगी। उनके आगमन से लोक कलाकारों, विभिन्न महिला संगठनों एवं उनके शुभचिंतकों में उत्साह का माहौल है। श्रीमती रजक के स्वागत के लिए सैकड़ों कलाकार, लोक गायक सहित अन्य लोग उनके गृहग्राम उतई के लोग बड़ी संख्या में दुर्ग रेल्वे स्टेशन पहुंचेंगे। लोक कलाकार और छॉलीवुड की अभिनेत्री उपासना वैष्णव ने कहा है कि रजनी दीदी के कारण दुर्ग जिला ही नही बल्कि छत्तीसगढ का नाम देश में गौरवान्वित हुआ है।