छत्तीसगढ़

जाति, निवास, प्रमाण पत्रों की घर पहुंच सेवा

जाति, निवास, प्रमाण पत्रों की घर पहुंच सेवा अजय शर्मा की रिपोर्ट
सक्ती, पामगढ़ और जैजैपुर तहसील में 24 आवेदकों को डाक से भेजे गए जाति, आय प्रमाण पत्र,
     जांजगीर चांपा 15 जुलाई 2020/  कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देशानुसार जिले में जाति प्रमाण पत्रों की घर पहुंच सेवा आवेदकों को उपलब्ध कराई जा रही है। इस क्रम में जिले की तहसील सक्ती कार्यालय द्वारा 9, जैजैपुर से 5 आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र और तहसील कार्यालय पामगढ़ से 10 आवेदकों को आय प्रमाण-पत्र उनके घर के पते पर डाक के माध्यम से भेजे गये ।
      जिन आवेदकों को  जाति प्रमाण- पत्र डाक से भेजे गए उनमें सक्ती तहसील की खुशबू, सुनील कुमार, आदित्य राठौर, राजेश कुमार देवांगन, दादूराम, केसली देवी, रोहित कुमार और दुर्गेश कुमार शामिल हैं ।
    इसी प्रकार जिले के तहसील जैजैपुर कार्यालय से 5 आवेदकों का जाति प्रमाण पत्र डाक के माध्यम से भेजा गया । इनमें ग्राम अमरिया के दिनेश कुमार, प्रमिला, ग्राम पचेड़ा की प्रियंका, काशीगढ़ के भूपेंद्र और ग्राम कोटेतरा के मनीष शामिल हैं।
लोक सेवा केंद्र पामगढ़ से 10 आवेदकों को आय प्रमाण पत्र डाक से प्रेषित-
    इनमें ग्राम डुड़गा के संतोष सारथी, ग्राम पामगढ़ के कमल प्रसाद खुंटे, ग्राम बनगांव के प्रीतमलाल, ग्राम सतहा के प्रभात सुंदर, ग्राम भिलौनी के हरप्रसाद, गरीबा, मनीराम, बेदराम, और ग्राम सिल्ली के जयपाल, बहोरन शामिल है।
क्रमांक//
   

Related Articles

Back to top button