छत्तीसगढ़

टूटे-बिखरे पड़े पौधे,लगाने पर भी नही दे रहा ध्यान ग्राम पंचायत मानिकपुर ध्यान दें रही समिति का कर रहे है विरोध


बोड़ला/पोंड़ी (सबका संदेश) सरकार द्वारा पेड़ लगाओ योजना का खिल्ली उड़ाती दिख रहा ग्राम पंचायत मानिकपुर बता दे कि ग्राम पंचायत मानिकपुर में पौधा लगाने के लिए नर्सरी से सरकारी पौधा पंचायत को वितरण किया गया है जिसे न तो लगाया जा रहा है न उसको ढंग से सरंक्षण दिया जा रहा है पौधे इधर-उधर टूटा पड़ा हुआ है इससे साफ पँचायत और उसके विभाग से जुड़े लोगों की मानसिकता पता चल रहा है की पर्यावरण को संरक्षित नही करना चाहते है पेड़ पौधे जहाँ मुफ्त में इंसानों को जीवन दायिनी आक्सीजन दे रही है उसे ग्राम पंचायत के कोई पदाधिकारी सामान्य जन तक नही पहुचाना चाह रहे है । वही ग्राम पँचायत मानिकपुर में एक ग्राम विकास समिति जो दिन रात पेड़ पौधे के संरक्षण में लगा हुआ गांव के वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है ऐसे कर्मठ समिति को भी पौधा को सौपा देना चाहिए था लेकिन गांव के पौधा का सरंक्षण कर रहे ग्राम विकास समिति मानिकपुर को किसी भी प्रकार से न ही आर्थिक न ही अन्य किसी भी प्रकार से सहयोग पँचायत एवं पदाधिकारी नही कर रहे जिससे कर्मठ समिति को पौधा लगाने एवं उसके सरंक्षण में दिक्कक्तो का सामना करना पड़ता है वही समिति से जुड़े लोगों का भी विरोध किया जा रहा है जिससे पौधा एवं गांव के साफ सफाई पर समिति सही तरीके से कार्य नही कर पा रहा है।
मिथला धुर्वे सरपँच:- पौधे ऐसी ही रखा गया उसको ग्रामीणों को वितरण करना है कुछ कुछ ग्रामीण पौधा लेके चले गए है अभी कुछ पौधा बाकी है।

Related Articles

Back to top button